युग चैलानी ने तीसरे दिन फिर खेलो इण्डिया में स्वर्ण पर कब्जा

 युग चैलानी ने तीसरे दिन फिर खेलो इण्डिया में स्वर्ण पर कब्जा

चेन्नई में चल रही खेलो इण्डिया प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के युग चैलानी ने तीसरे दिन फिर 400 मीटर फ्री स्टाईल में 4ः05.23 का जबरदस्त समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि इसी के साथ खेलो इण्डिया की पदक तालिका में राजस्थान को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। अभी युग की 2 इवेन्ट शेष है उसमें भी पदक आने की पूर्ण संभावना है।

इस जबरदस्त उपलब्धि पर ललित सिंह झाला खेल अधिकारी खेलगांव, सेंट एन्थनी प्राचार्य विलियम डिसूजा, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य, अजित जैन जिला खेल अधिकारी एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के सहायक तैराकी प्रशिक्षक मनोज सनाढ्य, जुडो प्रशिक्षक हिमांशु, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह, योगा प्रशिक्षक रिना, स्केटींग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह, टेनिस प्रशिक्षक खेमराज, बास्केटबाॅल प्रशिक्षक उषा आचरज, शुटींग प्रशिक्षक आकांशा, क्रिकेट प्रशिक्षक शाहरूख ने युग चैलानी एवं उनके तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल को बधाई दी।

Related post