राजस्थान का युग चेलानी बना खेलों इंडिया का व्यक्तिगत चैम्पियन
चेन्नई में चल रही भारत सरकार द्वारा आयोजीत खेलों इंडिया स्विमिंग चैम्पियनशिप में युग चेलानी ने अपना सफर पांचवे दिवस रजत पदक की साथ समाप्त किया।
तैराकी प्रसिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि आज 200 मीटर बटरफ्लाई में 2ः06.25 का समय निकालते हुए रजत पदक प्राप्त किया। हालाँकि युग अपने कमर दर्द और बुखार से परेशान था लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और उसने रजत पदक प्राप्त किया। इसी के साथ युग चेलानी ने इतिहास रचते हुए 23 अंकों के साथ व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की पिछले साल का सफर जारी रखते हुए इस बार भी चैंपियन बने.
युग की इस उपलब्धी के साथ ही भारतीय तैराकी टीम में अपनी दस्तक दे दी है, कोच महेश पालिवाल ने बताया कि अब युग भारतीय तैराकी टीम से अंतर्राष्ट्रीय तैरकी में ंिशघ्र ही अपना जलवा बिखेरता नजर आएगा। इस बेहतरीन उपलब्धि पर खेलगाँव स्वीमिंग पुल पर जश्न का माहौल है, हर कोई युग की इस उपलब्धि की सराहना कर रहा है।
ललित सिंह झाला खेल अधिकारी खेलगांव, सेंट एन्थनी प्राचार्य विलियम डिसूजा, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य, अजित जैन जिला खेल अधिकारी एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के सहायक तैराकी प्रशिक्षक मनोज सनाढ्य, जुडो प्रशिक्षक हिमांशु, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह, योगा प्रशिक्षक रीना पुरोहित, स्केटींग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह, टेनिस प्रशिक्षक खेमराज, बास्केटबाॅल प्रशिक्षक उषा आचरज, शुटींग प्रशिक्षक आकांशा, क्रिकेट प्रशिक्षक शाहरूख एवं हर्ष तलेसरा एवं दशरत सिंह ने युग चैलानी एवं उनके तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल को बधाई दी।