सी.पी.एस. स्कूल में संपन हुई एन.सी.सी. सर्टीफिकेट परीक्षा
31 जनवरी, 2024 बुधवार न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल में आज 5 राज गल्र्स बटालियन एन.सी.सी. द्वारा ‘ए’ सर्टीफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 123 गल्र्स कैडेट ने भाग लिया।
परीक्षा का निर्देशन कमान अधिकारी कर्नल राजेश कुमार द्वारा किया गया कमान अधिकारी निर्देशानुसार परीक्षा लिखित व प्रायोगिक दो चरण में पूर्ण हुई। प्रायोगिक दो चरण में पूर्ण हुई। प्रायोगिक परीक्षा फील्ड क्राॅफ्ट, बेटल क्राॅफ्ट, ड्रिल, मेप रीडिंग और वेपन्स विषयों पर ली गई।
उदयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के जूनीयर विंग के एन.सी.सी. कैडेट्स आज परीक्षा के लिए सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल में एकत्रा हुए एवं परीक्षा के लिखित व प्रायोगिक चरण संपूर्ण किए। एन.सी.सी. कैडेट्स को इस परीक्षा से पूर्व 2 वर्षों का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके बाद ही वे इस परीक्षा की पात्राता हासिल करते है।
सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर, संजय कुमार, सीनियर जी.सी.आई. अंजना राव, एन.ओ. ममता पालीवाल व विभिन्न स्कूलों से आए एन.सी.सी. अधिकारियों के दिशा निर्देशन में परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकंैडरी स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने एन.सी.सी. को एक महत्वपूर्ण गतिविधि बताते हुए कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या श्रीमती पूनम राठौड़ में सभी कैडेट्स एवं उनके साथ आए प्रशिक्षको का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए इस गतिविधि के सफल संचालन के लिए बधाई दी।
कमान अधिकारी कर्नल राजेश कुमार द्वारा परीक्षा में आए समस्त कैडेट्स को श्।श् सर्टीफिकेट की भविष्य में उपयोगिता की जानकारी प्रदान की गई और उनके द्वारा कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा को संम्पन किया गया। साथ ही उन्होंने सी.पी.एस. विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा व विद्यालय द्वारा दिए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।