मतदाता जागरूकता शिविर का में एनसीसी कैडेट्स ने शपथ ली
उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनार्दनराय नागर एनसीसी व जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि भवन के सभागार में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 550 से अधिक एनसीसी कैडेट्स व विद्यापीठ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस.एस.सारंगदेवोत ने निर्भिक व निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी देश की उन्नति एवं विकास के लिए मतदान करना बहुत आवश्यक है।
मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने आगंतुकों को मतदान के प्रति जागरूक कर 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई तथा मतदान का महत्व बताते उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक देवीलाल गर्ग ने विचार रखे।