एनसीसी कैडेट्स को दिया फायरिंग का प्रशिक्षण
उदयपुर. एनसीसी की 1 राज नेवल युनिट के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के तहत शुक्रवार को फायरिंग प्रशिक्षण, बोट पुलिंग, अग्निशमन प्रशिक्षण अतिथि व्याख्यान आदि गतिविधियां हुई। कैम्प कमाडिंग ऑफिसर कमाण्डर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान निदेशालय द्वारा नौसैनिक कैम्प हेतु नियुक्त जयपुर के कमान अधिकारी कमाण्डर प्रदीप कुमार ने नौसैनिक कैम्प की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।
साथ ही बताया कि कैम्प के 550 कैडेट्स को फायरिंग रेंज में .22 राइफल से परिचित करवाकर फायरिंग करवायी। नेवल यूनिट के गनरी प्रशिक्षक विक्रम सिंह शेखावत ने कैडेट्स को सटीक फायरिंग की तरकीब बताई।
एएनओ शैलजा राणावत को रेंज अधिकारी नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण गतिविधि में अग्निशमन दल के फायर अधिकारी मदन मेनारिया ने कॅडेटस को आग से बचाव व आग लगने से जान माल की हानि से बचने के गुर सिखाए।
कैम्प में विशिष्ट अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया। कैम्प की गतिविधियों के संचालन के लिये एएनओ अजीत भाबोर को ड्युटी ऑफिसर एवं केयर टेकर महेन्द्र कुमार कलासुआ को ड्यूटी चीफ नियुक्त किया गया।