राष्ट्रीय पावर लिफिल्टिंग में चीफ जूरी होंगे उदयपुर के विनोद साहू

 राष्ट्रीय पावर लिफिल्टिंग में चीफ जूरी होंगे उदयपुर के विनोद साहू

उदयपुर. उत्तराखंड के काशीपुर शहर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज सभागार में 8 से 13 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के इंटरनेशनल निर्णायक विनोद साहू को प्रतियोगिता का चीफ जूरी एवं मुख्य निर्णायक बनाया गया है।

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि विनोद साहू राजस्थान के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय रेफरी केटेगरी वन निर्णायक है। साहू ने कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में चीफ जूरी एवं मुख्य निर्णयाक की भूमिका अदा कर चुके हैं। साहू एशियन एवं कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी मुख्य निर्णायक रहे हैं।

वह 7 अगस्त को राज्य टीम के साथ काशीपुर रवाना होंगे। राज्य संघ के सचिव विनोद साहू ने आज उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान टीम का नेतृत्व धौलपुर के आकाश शर्मा करेंगे। वही महिला टीम का नेतृत्व उदयपुर की माही चौहान करेगी।

राजस्थान टीम इस प्रकार है 

पुरुष वर्ग :- आकाश शर्मा (कप्तान), अंकित सांखला, सचिन यादव, विष्णु जादोन, शेत्रपाल सिंह, हिमांशु भाटी और हिमांशु खोखावत।

महिला वर्ग :- माही चौहान (कप्तान), पायल चौहान, अंशु वर्मा, रेशमा सचानी, पूनम, अनीता मिश्रा, सुशीला और पार्वती।

टीम मैनेजर विनोद साहू और टीम के कोच कमलेश शर्मा होंगे।

Related post