28 सितंबर से नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट प्रतियोगी होगी शुरू

 28 सितंबर से नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट प्रतियोगी होगी शुरू

उदयपुर. नारायण सेवा संस्थान (NSS) उदयपुर, राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल (DCCI) के तत्वावधान में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसअबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 का आयोजन उदयपुर में होगा। ट्रॉफी का अनावरण बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी,

बीसीसीआई सचिव जय शाह, (BCCI) बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, डीसीसीआई सचिव रवि चौहान तथा जॉइंट सिक्केटरी अभय प्रताप सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 400 दिव्यांग क्रिकेटर्स और 100 से अधिक खेल अधिकारी हिस्सा लेंगे।

उदयपुर शहर के 4 ग्राउंड में 63 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। प्रतियोगिता 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चलेगी. इस चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसेडर क्रिकेटर हरभजन सिंह होंगे. नारायण सेवा संस्थान के निदेशक एवं ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि

(NSS) वर्ष 2017 से दिव्यांग खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने लगा है। संस्थान दो नेशनल पैरा स्वीमिंग, एक नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट और एक नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक आयोजन कर चूका है।

व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। स्टैंडिंग क्रिकेट यानी कोई खिलाड़ी हाथ से तो कोई एक पैर से दिव्यांग है। वे सामान्य क्रिकेटर्स की तरह अपने खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीतेंगे। प्रतियोगिता में 24 टीमे हिस्सा लेगी.
इसमें मुंबई, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, बड़ौदा, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बिहार, कर्नाटक, विदर्भ और महाराष्ट्र।
इस ग्यारह दिवसीय दिव्यांग प्रतिभा के क्रिकेट कुंभ का भव्य शुभारम्भ गुरुवार को सुबह 11 बजे फील्ड क्लब तथा समापन समारोह इसी ग्राउंड पर 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगा। समापन समारोह में रोलिंग ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाएगी।
उदयपुर शहर के फील्ड क्लब, MB ग्राउंड, BN यूनिवर्सिटी

ग्राउंड और नारायण पैरा स्पोटर्स एकेडमी, डबोक में कुल 63 मैच होंगे। 24 टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है। सात दिनों तक प्रतिदिन 8 मैच होंगे। 29 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक चारों ग्रुप के 60 लीग मैच होंगे। 7 अक्टूबर को सेमीफाइनल होगा। दिनांक 8 अक्टूबर को फाइनल फील्ड क्लब में खेला जाएगा।

Related post