रोहित सिंह का राजस्थान दिव्यांग टीम में चयन

 रोहित सिंह का राजस्थान दिव्यांग टीम में चयन

उदयपुर. विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बी. एन. क्रिकेट अकादमी के नियमित प्रशिक्षण प्राप्त वाले झीलों की नगरी उदयपुर के खिलाड़ी रोहित सिंह सिसोदिया का राजस्थान दिव्यांग टीम में चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए विनय क्रिकेट क्लब के सचिव एवं बी.एन. क्रिकेट अकादमी के निदेशक यशवन्त पालीवाल

ने बताया कि राजस्थान फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तीसरा फिजिकल चैलेंज T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए घोषित कर दी गई है। राजस्थान टीम का नेतृत्व इकबाल खान को दिया गया है। जबकि उदयपुर शहर के बी.एन. क्रिकेट अकादमी में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रोहित सिंह सिसोदिया

का चयन आल राउंडर खिलाड़ी के रूप में किया गया है, जो उदयपुर के एकमात्र खिलाड़ी है। रोहित रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत की देखरेख में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। रोहित सिंह लेफ्ट आर्म स्पिनर होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए

अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जीतने में योगदान कर चुके हैं। उनके पूर्व प्रतियोगिताओं में किए गए प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम में पुनः स्थान प्राप्त किया है। रोहित सिंह इससे पूर्व लखनऊ व ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम से खेल चुके हैं।

Related post