उदयपुर के कुलदीप व विहल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये श्रीलंका रवाना
उदयपुर. उदयपुर की खेल प्रतिभा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप सिंह राव व विहल नाहर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु श्रीलंका के लिए प्रस्थान किया।
13 से 17 अक्टूबर तक श्रीलंका में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैं कुलदीप सीनियर वर्ग में और विहल जूनियर वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि के लिए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश नाहर, जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार
जैन आदि ने उदयपुर की दोनो प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।