तैराकी प्रतियोगिता में महात्मा गांधी स्कूल बड़गांव के विधि को स्वर्ण-विधान को रजत
उदयपुर. जिला मुख्यालय के समीपस्थ बड़गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र एवं भाई-बहन ने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
प्रधानाचार्य वन्दना गिलुन्डिया ने दोनो प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए आगे प्रदर्शन जारी रखने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया है। शारीरिक शिक्षिका लता गहलोत ने बताया कि
अजमेर के भूनाबाई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की ओर से आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 तैराकी प्रतियोगिता में तैराकी के अलग-अलग इवेन्ट हुए जिसमें विधि सनाढ्य ने 100 मीटर व 50 मीटर में
बटर फ्लाई स्टॉक में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण तथा विधान सनाढ्य ने 200 मीटर, 100 मीटर व 50 मीटर में बटर फ्लाई स्टॉक में रजत पदक प्राप्त किया है। विधि को राज्य स्तर पर बेस्ट स्वीमर का खिताब भी मिला है।
अब विधि राष्ट्र स्तर पर अपना प्रदर्शन करेगी। विधि-विधान पूर्व में भी अपने प्रदर्शन के दम पर कई खिताब अपने नाम कर चुके है। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्र कमलेश टेलर राज्य स्तरीस योगा प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।