महुवा शराब पर कार्यवाही : 1500 लीटर वॉश नष्ट, 50 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

 महुवा शराब पर कार्यवाही : 1500 लीटर वॉश नष्ट, 50 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

उदयपुर. खेरवाडा पुलिस ने देशी हथकड़ शराब पर कार्यवाही करते हुए 1500 लीटर वॉश नष्ट किया और 50 लीटर शराब जब्त की है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव के निर्देशानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

उन्होंने बताया कि थाने की थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर देशी महुवे से बनाई जाने वाली हथकड शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया. पुलिस टीम द्वारा अल सुबह रेड की शुरूआत की गई जिसके तहत थाना क्षैत्र के ग्राम थोबावाडा में पहाड़ियों के बीच में

नदी के किनारे दबिश दी जाकर करीबन 1000 लीटर वॉश नष्ट एंव शराब बनाने के उपकरण भट्टीयो को भी नष्ट कर एक आरोपी मणीलाल मीणा को गिरफतार किया गया. साथ ही ग्राम बायडी में रेड डाली जाकर करीबन 500 लीटर वॉश नष्ट किये।

साथ ही शराब बनाने के उपकरण जब्त कर भट्टीयो को नष्ट किया जाकर मौके से एक आरोपी धन्ना मीणा को गिरफतार किया गया व आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण दर्ज किये गये। कार्यवाही करने में हेड कांस्टेबल मदन, राकेश, ताराचंद, कांस्टेबल वासुदेव, दिलीप, रविंद्र, भरत सहित अन्य थे।

Related post