खेरवाड़ा पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए जब्त किए, ब्रेजा कार में बनाया था गुप्त पॉकेट

 खेरवाड़ा पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए जब्त किए, ब्रेजा कार में बनाया था गुप्त पॉकेट

उदयपुर. विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अवेध रूप से ब्रिजा कार में गुप्त तहख़ाना बनाकर ले जाई जा रही 2 करोड़ 46 लाख की राशि जप्त कर दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


उन्होंने बताया कि टीम को सूचना मिली की एक ब्रीजा कार में भारी मात्रा में कैश भर कर उदयपुर की तरफ़ से निकला है।जिस पर खेरवाड़ा में टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। संदिग्ध वाहन नाकाबंदी क्रॉस कर भागा जिसे टीम द्वारा पीछा कर रोका गया कार में मौजूद

जिलेश पटेल निवासी वीरानगर और जयसिंह निवासी मेरवाड़ा गुजरात का आचरण संदिग्ध होने से थाने पर लाकर स्वतंत्र गवाहों के सामने उक्त से सख़्ती से पूछने पर ड्राइवर सीट के नीचे एवं को ड्राइवर सीट के नीचे कैविटी बनी होकर गवाहों के समक्ष चेक किया

तो भारी मात्रा में नक़दी भरी मिली जिसे संदिग्धों और गवाहों के समक्ष वीडियोग्राफ़ी कर निकाला बण्डलों की गिनती की गई तो क़रीब 2 करोड़ 46 लाख रुपया होना पाया। उक्त भारी राशि के बण्डलों की गिनती हेतु संदिग्धों को मय गवाह के लेकर

एसबीआई की खेरवाड़ा चेस्ट ब्रांच पहुँचे जहां नोटों की गिनती की गई। उक्त राशि किसकी है और कहाँ ले जाई जानी थी इस पर अनुसंधान जारी है।

Related post