देशी शराब पर बड़ी कार्यवाही, 2500 लीटर वॉश नष्ट और 5 लीटर शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने देसी हथकढ़ महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 लीटर वाशिंगटन किया और 5 लीटर शराब जप्त की है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कार्यवाही की है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा और हेरम्ब जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में हथकढ़ महुआ शराब के विरूद्ध कार्यवाही में बडी सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया जाकर बंजारिया गांव में दबिश दी। वाहन जाकर 2500 लीटर वाश नष्ट एवं शराब बनाने के उपकरण भट्टियों आदि को भी नष्ट कर मौके से 5 लीटर शराब जब्त कर आरोपी खेरवाड़ा कलासुआ निवासी निर्भय को गिरफ्तार किया गया।