अवैध मादक पदार्थ चरस और गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मादक पदार्थ चरण और गंज के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया है.
इसमें डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और डीएसपी गिरवा रजत बिश्नोई सुपरविजन में गोवर्धनविलास थाना टीम को सूचना मिली थी. सूचना थी कि हाईवे पर स्थित ख्वाजा मस्तान ढाबा संचालक के पास अवैध मादक पदार्थ है.
टीम मौके पर पहुंची और न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजू की तलाशी में 11 ग्राम चरस और 88 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिस पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजू के खिलाफ मारपीट, लडाई झगडा व एनडीपीएस एक्ट के 15 प्रकरण दर्ज है।