70 लाख रुपए कीमत की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 70 लाख रुपए कीमत की 426 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है ।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार हकीम मोहम्मद (31) निवासी वल्लभनगर हाल रोशन नगर थाना सवीना को गिरफ्तार कर 426 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपए है।एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ कैलाश कंवर के सुपरविजन में प्रशिक्षु आईपीएस एसएचओ गोवर्धन विलास निश्चय प्रसाद एम और इंस्पेक्टर अजय सिंह व डीएसटी द्वारा गुरुवार को तालाब गांव में अंबामाता घाटी से कृषि मंडी बलीचा जाने वाली 200 फीट रोड पर नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान अभियुक्त पुलिस नाकाबंदी देख भागने लगा, जिसे पीछा कर टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो कार चालक के पास 426 ग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग मिली। इस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व इनके नेटवर्क के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।