कॉल गर्ल्स के नाम से ऑनलाइन धोखाधडी करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

 कॉल गर्ल्स के नाम से ऑनलाइन धोखाधडी करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कॉल गर्ल्स के नाम से ऑनलाइन धोखाधडी करने वाले गिरोह का भांडाफोड करते हुए कुल 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 15 मोबाईल, 15 एटीएम कार्ड व रिकाॅर्ड जब्त किये गए है

निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी गोवर्धनविलास ने बताया कि कार्यवाही दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में की गई जहाँ पर अभियुक्त राहुल पाटीदार, मनीष पाटीदार, अजीत पाटीदार व पंकज पाटीदार, सभी सकानी थाना आसपुर जिला डंूगरपुर के निवासी है को गिरफतार किया गया.

पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 15 मोबाईल, 15 एटीएम कार्ड व रिकाॅर्ड जब्त किया गया है.

घटना का विवरणः- थानाधिकारी को दौराने गश्त मुखबीर के जरिये सूचना मिली की ए ब्लाॅक दक्षिण विस्तार योजना में कुछ युवक रहते है जो अपने मोबाईल में से एक वेबसाइट व वाॅटस्अप नम्बर पर लडकियांे की फोटो डाल लडकी उपलब्ध कराने के नाम पर राशि हडप लेते है।

उक्त चारो युवक वाॅटसअप पर अलग-अलग नम्बर पर लडकियों के फोटो भेजकर व काॅलगर्ल उपलब्ध करवाने के नाम पर उनको क्युआर कोड भेजकर धोखाधडीपूर्वक राशि अपने खाते में मंगवा कर आॅनलाईन फ्राॅड करते थे।

Related post