सोशल मीडिया पर फर्जी डेटिंग का भंडाफोड़ , 5 गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी ऑनलाइन डेटिंग का भंडाफोड़ किया है. धोखाधड़ी में लिप्त पांच लोगो को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल फ़ोन व टैब जब्त किया गया है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम के ज़रिये लड़के लड़कियों की दोस्ती का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे. आरोपी भानुप्रताप सिंह निवासी माह्गोली जिला आगरा, सत्यम सिंह निवासी पिनाहट जिला आगरा, राहुल व्यास निवासी करौली, अमुल अहीरवार निवासी बडेरा कुडेला जिला छितरपुर मध्यप्रदेश, व मोहित निवासी पिनाहट जिला आगरा को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन व टेबलेट जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना थी कि बलीचा विडियो काॅलोनी स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति रहते है व अपने मोबाईल पर इंस्टाग्राम व व्हाटसअप के माध्यम से लडको की गर्लफ्रेंड बनाने व लडकीयों को लडको से दोस्ती करवा कर बॉय फ्रेंड बनवाने का झांसा देते है.
आरोपी व्हाटसअप एक पर मैसेज डालकर इस सब के बदले मे रूपये भी मिलने का लालच देते। जिसके झांसे मे आकर ग्राहक रजिस्ट्रेशन की फीस के नाम पर अपने खाते से फोन-पे एप व स्केनर के माध्यम से ट्रांसफर कर देते है। जिसके तुरन्त बाद ग्राहक का नम्बर वाटसअप पर ब्लाॅक कर देते है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बताई हुए मकान पर दबिश दी और आरोपियों को धरदबोचा
पुलिस टीम: थानाधिकारी राव अजय सिंह, धमेन्द्र सिंह बाघेला उ.नि, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, विरेन्द्र ंिसंह, जितेन्द्र सिंह, श्रीमती मैना महिला कांस्टेबल