बोहरा समाज का सीएम के नाम ज्ञापन, डबल मर्डर का खुलासा और असामजिक तत्वों से मिले निजात मांग
उदयपुर. उदयपुर शहर के नवरत्न कॉलोनी के डायमंड कॉम्पलेक्स में डबल मर्डर मामले में बोहरा समाज में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर सोमवार को समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में उन्होंने दोनो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के मामले में खुलासा करने की मांग की और असामाजिक तत्वों से निजाद दिलाने की कहा है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को डायमंड कॉम्प्लेक्स, नवरत्न कॉलोनी में निवासरत दो बुजुर्ग बोहरा महिलाओं की घर में घुस कर निर्दयता पूर्वक हत्या की गई।
इस हत्या से सम्पूर्ण बोहरा समाज में रोष और भय व्याप्त है। उदयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच छानवीन आरम्भ की एंव पोस्टमार्टम करने तक पूर्ण सहयोग कर संजीदगी का परिचय दिया। जिसका सम्पूर्ण बोहरा समाज आभारी है।
मांग की है कि हमारे समाज के लोगों को आसामाजिक तत्वो ने काफ़ी समय से निशाना बना रखा है। अर्ध रात्रि को घरों में घुस कर सोना कीमती सामान इत्यादि की चोरी कर फरार हो जाते है। पिछले एक माह से फतहपुरा क्षेत्र में चार-पांच घरों में चोरिया हुई है। एक भी वारदात का खुलासा नहीं हुआ है।
ज्ञापन के माध्यम से सीएम गहलोत को कहा अब तो अपराधिक तत्वों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि व्यस्ततम कॉलोनी में दिन दहाड़े बैखोफ घर में घुस कर असहाय बुजुर्गों महिलाओं का बेरहमी से कत्ल कर भाग जाते हैं जो आश्चर्यजनक है।
हमारे समाज के ज़्यादातर पुरुष वर्ग विदेश में रह कर व्यवसाय या नौकरी करते है। महिला और बच्चे ही घरों में रहते है। ऐसी अवस्था में अपराधियों का घरों में घुस कर इस प्रकार का दुस्साहस करना खौफ पैदा करता है। ऐसी अवस्था कतई स्वीकार्य नहीं है।
मांग की है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ कर पूरी वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करे। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए