कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों से करवाई मौका तस्दीक
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस को एनआईए (NIA) की टीम ने अल सुबह मौका तस्दीक करवाई. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे वारदात वाले स्थान पर ले जा कर दोनों आरोपियों से तस्दीक करवाई.
जानकारी के अनुसार एनआईए के अधिकारी नृशंस हत्या के दोनों आरोपियों को शुक्रवार शाम उदयपुर ले कर आई थी, इन्हें पूरी रात भूपालपुरा थाने में रखा गया था. आज शनिवार को आरोपियों से कई जगहों पर ले जा कर तस्दीक करवाई जाएगी. जिसमे हत्या वाले स्थान, विडियो बनाने वाली फैक्ट्री आदि शामिल है.
28 जून 2022 को दोनों आरोपियों ने मालदास स्ट्रीट पर स्थित कन्हैयालाल साहू की दुकान पर जा कर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी.