डकैती के मामले मे 13 साल फरार 3 ईनामी अपराधी गिरफ्तार
उदयपुर. भूपालपुरा थाना पुलिस ने डकैती में मामले में 13 साल से फरार 3 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिक्षक भुवन भुषण यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित तथा भगौडे अपराधियो की धरपकड का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उक्त अभियान के तहत अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के निर्देशन में भरत योगी थानाधिकारी थाना भूपालपुरा मय टीम एवं स्पेशल टीम उदयपुर की सयुक्त टीम द्वारा आज आजा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
इसमें अलवर के मुण्डावर थाना में 13 साल से फरार डकैती के मामले में ईनामी अपराधी भरत उर्फ भुरालाल निवासी रख्यावल थाना डबोक, मोहनलाल डांगी निवासी रख्यावल थाना डबोक और बाबुलाल डांगी निवासी मन्द्रोली थाना डबोक को गिरफतार किया गया.
भरत उर्फ भुरालाल के विरुध हत्या, डकैती, शराब तस्करी के लगभग 50 से अधिक प्रकरण दर्ज है. भरत उर्फ भुरालाल, गुजरात राज्य में लगभग 10-15 प्रकरणो मे वाछित हैँ।