करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

 करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

भूपालपुरा थाना पुलिस ने करणी सेना द्वारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष भवर सिंह सलाडिया पर फायरिंग कर घायल करने के आरोप में दिग्विजय सिंह उर्फ़ भमसा को देशी पिस्टल व जिन्दा कारतुस सहित गिरफतार किया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 13.08. 2023 को भूपाल नोबल्स, के राणा कुंभा सभागार में राजपूत करणी सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया द्वारा पोस्टर विमोचन एवं प्रेसवार्ता का कार्यक्रम था, प्रोग्राम के सम्पन्न होने के बाद अल्पाहार के दौरान आरोपी दिग्विजय सिंह उर्फ भमसा सलाडिया के पास आया पिस्टल निकाल कर सलाडिया पर पीछे से फायर कर दिया जिससे भंवर सिंह के पीछे रीढ की हड्डी मे गोली लगी. हमले के बाद आरोपी पिस्टल को हवा में लहरा कर भागने लगा जिसे मुख्य द्वार पर पकड़ कर पुलिस को सिपुर्द किया ।

जानकारी के अनुसार अभियुक्त दिग्विजय सिंह बाठेड़ा उर्फ भमसा पूर्व मे श्री राजपूत करणी सेना का उदयपुर जिला अध्यक्ष था, किन्तु उसे संगठन मे अकर्मण्यता तथा असामाजिक गतिविधियों में लिप्तता के कारण कार्य मुक्त किया गया था, उस कारण उसके द्वारा संगठन के विभिन्न अधिकारियो से तथा स्वयं भवंर सिह सलाडिया को भी उदयपुर आने पर देख लेने की धमकिया दी थी।

मना जा रहा है कि इस वजह से दिग्विजय सिंह ने भवर सिंह सलाडिया पर गोली चलाई। जिसमे भंवरसिंह सलाडिया गंभीर रुप से घायल हुए है।

अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में उदयपुर के विभिन्न थानो में मारपीट, व अवैध शराब परिवहन करने के कुल 07 प्रकरण दर्ज हैं

Related post