अपहरण कर मारपीट करने के मामले में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. भूपालपुरा थाना पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने के मामले में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भारत योगी ने बताया कि शंकरलाल पटेल करावली, सलुम्बर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी। बताया था कि वह 23 जून 2 को सेवाश्रम के सामने
अपनी निजी गाडी में अपने मित्र का इंतजार कर रहा था। तभी दो कारो में सवार होकर जीतु पटेल निवासी भुतिया, शंकर पटेल निवासी कराकली, गज्जु पटेल निवासी कोतलिया, लखाराम पटेल निवासी गूडली, पुंजीलाल पटेल निवासी वली,
कालुलाल पटेल निवासी जवाडा सहित करीब 7-8 व्यक्ति आये तथा मुझे गाडी से निकाल कर मारपीट करनें लगे। उसके बाद उनके द्वारा मेरा मोबाइल ले लिया गया तथा मुझे जबरन अपनी गाडी में बिठाकर ले गये। गाडी में भी मेरे साथ मारपीट चालु कर दी गई
फिर आगे उमरडा बेसकेम्प पर गाडी से मुझे उतार कर लट्ठ से मारना चालु कर दिया और मुझे घायलावस्था में कुराबड क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पास फेंककर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में
पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त कारों को जब्त किया जा चुका है। भूपालपुरा मय टीम द्वारा प्रकरण में लम्बे समय से वांछित फरार आरोपी जितेन्द्र पटेल उर्फ जितु और गजेन्द्र पटेल उर्फ गज्जु को देबारी चौराहे से गिरफ्तार किया.
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जितु के खिलाफ पूर्व में थाना सलुम्बर, गींगला व कुराबड में अपहरण, मारपीट, हत्या का प्रयास व आबकारी अधिनियम में 5 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में विचाराधीन है।