अवैध ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीशीटर दो भाई गिरफ्तार
उदयपुर. भूपालपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में भूपालपुरा थाना टीम द्वारा आसूचना के आधार पर भूपालपुरा निवासी मोहित खान और आलम खान को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से 2.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के जब्त किया है और अब अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी मोहित के विरूद्ध 12 और आलम खान के खिलाफ 29 प्रकरण विभिन्न थानो में दर्ज है।