उदयपुर में अगले 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी
उदयपुर. उदयपुर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में अगले 24 घंटो में भारी बारिश होगी. यहीं नहीं प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाडा जिले में अत्यंत तेज बारिश होगी.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गत 24 घंटो में तो सबसे ज्यादा 157 एमएम बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात की तो बीकानेर और इसके आसपास क्षेत्रों में कही भारी तो कहीं माध्यम बारिश दर्ज की गई है
उन्होंने बताया की अगले 24 घंटों की बात करें तो मौसम का असर उदयपुर और कोटा संभाग में देखने को मिलेगा. इन दोनो संभागों में भारी बारिश हो सकती हैं. साथ ही दो दिनों में राजस्थान के 4 जिले झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है