उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगो की मौत, 5 घायल
उदयपुर ज़िले के पडुना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई वहीँ 5 अन्य घायल हो गए. वहीँ पानरवा मार्ग पर भी बिजली गिरने से एक युवक घायल होगया, साथ ही कुछ मवेशी भी मारे गए.
हादसा रविवार शाम टीडी थाना क्षेत्र के पडुना में जबाला पंचायत में हुआ जब बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक कच्चे माकन की तिरपाल के साए में खड़े हो गए. तभी अचानक बिजली गिरने से एक तीन लोगो की मौत हो गई.
हादसे में मरने वालो की पहचान मनीषा (23), आशा (15) और मनीष (18) के रूप में हुई है, तीनो मृतक उपला फला, जाबला के निवासी थे. हादसे में 5 लोग घायल भी हुए है जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया.
विधायक फुल सिंह मीणा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा घायलों की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे.
दूसरे हादसे में कोटडा से पानरवा मार्ग पर पाथरवाड़ी गाँव में बिजली गिरने से एक युवक घायल होगया. उसी मार्ग से कलेक्टर तारचंद मीणा कोटड़ा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने के पश्चात लौट रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों की भीड़ देख कलक्टर मीणा ने गाड़ी रुकवाई और पता किया तो ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई है जब वह मवेशी चारा रहा था एवं इस हादसे में तीन मवेशियों की मृत्यु भी हो गई है। इस पर कलक्टर ने तुरंत तहसीलदार की गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.