दी राजसमन्द अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की आमसभा आयोजित

 दी राजसमन्द अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की आमसभा आयोजित

उदयपुर 11 सितंबर। दी राजसमन्द अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. राजसमन्द की 25 वीं वार्षिक आमसभा रविवार को विश्वास संस्थान उदयपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.  सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। डॉ जोशी ने बैंक की उपलब्धियों एवं कार्यों की सराहना की और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और राजकीय  योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर ग्रामीण कृषको को लाभान्वित करने और उनकी आजीविका बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

बैंक के उपाध्यक्ष शेखर कुमार ने आमसभा में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जे.आर. विश्नोई द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत करवाया गया। बैंक के अध्यक्ष मुरलीधर भाटिया ने बैंक का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2022 को बैंक की हिस्सा राशि 3.88 करोड रुपये, डिपोजिट 180.14 करोड़ रुपये, ऋण एवं अग्रिम 65.27 करोड रुपये एवं शुद्ध लाभ 0.58 करोड़ रुपये रहा है।

आमसभा में बैंक के निदेशक मण्डल सदस्य पुष्पेन्द्र कावडिया, कैलाश जैन, परसराम बुनकर,  गणेशलाल लावटी,  इन्द्रा सोनी, आशा पालीवाल, गोवर्धन लाल भील, श्री अजय नारानियां,  हरिसिंह राठौड, डॉ. आई.वी. त्रिवेदी पूर्व निदेशक मण्डल सदस्य  देवकीनन्दन गुर्जर, उमाकान्त शर्मा, डॉ. जे. के. छापरवाल इत्यादि उपस्थित थे। बैंक की 25 वी आमसभा के अवसर पर समस्त निदेशक मण्डल सदस्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । उप रजिस्ट्रार आलोक चौधरी द्वारा बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। बैंक के अंकेक्षक अनिल शाह द्वारा बैंक की प्रगति एवं ऑडिट के सम्बन्ध में जानकारी दी ।

आमसभा में बैंक के अंशधारी उपस्थित रहे। अन्त में बैंक के महा प्रबन्धक  हरिकृष्ण त्रिपाठी एवं पवन कुमार औदिच्य द्वारा आमसभा में उपस्थित सदस्यों का आभार जताया।

Related post