राजसमन्द: देवनारायण मंदिर के पुजारी की मौत

 राजसमन्द: देवनारायण मंदिर के पुजारी की मौत

राजसमन्द ज़िले के देवनारायण मंदिर के पुजारी नवरत्न प्रजापत की शनिवार को उपचार के दौरान मौत होगई, उनपर अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी जिससे वे 80 प्रतिशत जल गए थे.

पुलिस ने वारदात में लिप्त साजिशकर्ता सहित कुछ लोगो को पहले गिरफ्तार कर लिया था हालाँकि हमलावरों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार पुजारी एवं उनकी पत्नी जमनादेवी पर 20 नवम्बर को अग्यात नकाबपोश लोगो ने हमला कर दिया था, दोनों पति पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, प्रजापत की पत्नी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुजारी पर हमला करने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी नरेंद्रसिंह सहित 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौत से पहले पुलिस को दिए गए बयां में पुजारी ने खुद नरेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया था.

जानकारी के अनुसार विगत 3 माह पुर्व देवनारायण मन्दिर के पुजारी नवरतन प्रजापत जो विगत दो पीढीयो से पूजा अर्चना का कार्य कर रहा था पूजा को लेकर पुजारी एवं ग्रामीणों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ इस संबंध में एक सिविल वाद माननीय सिविल न्यायालय देवगढ मे विचाराधीन भी है.

मन्दिर की पूजा अर्चना के विवाद मे पुजारी को बेदखल करने तथा जान से मारने की नियत से पट्रौल पदार्थ डालकर प्राणघातक हमला किया गया ।

आरोपी नरेन्द्रसिह ने 20 हजार रुपये देकर अन्य व्यक्तियों से पट्रौल डालकर हत्या करवाना की मन्शा को भी कबुल किया। पुलिस ने नरेन्द्रसिंह की उपस्थिति एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार बनाते हुए अब तक नरेन्द्रसिंह, भंवरसिंह उर्फ दिनेश, हरदेव भाट, जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह से गहनता से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। उक्त घटना मे अन्य अभियुक्तगणो की भुमिका के संबंध में अनुसंधान जारी है ।

थाना इन्चार्ज देवगढ शैतानसिंह पुनि व चौकी प्रभारी राजुसिंह उनि की लापरवाही मानी जाने पर आईजी प्रफुल कुमार उदयपुर रेन्ज द्वारा निलम्बित किया गया।

Related post