सिंघानिया लॉ कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

 सिंघानिया लॉ कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

सिंघानिया लॉ कॉलेज के सभागार में 8वाँ संविधान दिवस आयोजित किया गया। संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम संविधान सभा के अध्यक्ष और आधुनिक भारत के मनु ’’महामना’’ डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करने के साथ आरंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतीक वैष्णव थे। उन्होंने अपनी मोटिवेशनल स्पीच के जरिए संविधान के महत्व को बताया, साथ ही संविधान राष्ट्र का सर्वोच्च विधान है और राष्ट्र का भविष्य संविधान के संरक्षण से है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि मौलिक अधिकारों की पूर्ति की मांग से पूर्व, मौलिक कर्तव्यों का निवर्हनसर्वोच्च प्राथमिकता से करना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने संविधान की शपथ ली।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन काॅलेज के प्राचार्य डॉ भूपेन्द्र कुमावत ने किया और कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों में संविधान की बारीकियों को जानने का सुअवसर प्राप्त हुआ उससे उनमें हर्ष का माहौल था। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डाॅ. अदिति वैष्णव ने किया।

Related post