सिंघानिया लॉ कॉलेज में युवा संसद सत्र का आयोजन
एक मत से ‘‘अनिवार्य मतदान विधेयक, 2023 पारित
प्रताप नगर स्थित सिंघानिया लॉ कॉलेज में युवा संसद सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबन्ध निदेषक डाॅ. अषोक आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में काॅलेज के विद्यार्थियों ने मतदान की अनिवार्यता को स्पष्ट करने तथा जन साधारण में लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को समझाने के लिए विधायन की सहायता से अनिवार्य मतदान विधेयक, 2023 को युवा संसद सत्र में पारित किया गया। विपक्षी दलों ने इस विधेयक का जोरदार विरोध किया और चर्चा के उपरान्त विधेयक पर वोटिंग करवायी गई जिस पर सत्ता पक्ष एक वोट से इस विधेयक को पारित करवाने में सफल रहा।
संस्था के प्राचार्य डाॅ. भूपेन्द्र कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में पेष किये गये ‘‘अनिवार्य मतदान विधेयक, 2023‘‘ में कुल 9 धाराओं का प्रावधान किया गया। धारा 4 में अनिवार्य मतदान का कर्तव्य अधिरोपित किया गया है। धारा 5 षास्ति का प्रावधान करता है जिसमें अधिकतम सजा के रूप 5 वर्ष तक का कारावास और रूपये 50,000/- तक के जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है साथ ही समस्त सरकारी योजनाओं के लाभ से आगामी 10 वर्ष तक के लिए वंचित भी किया जा सकता है।
इस विधेयक में अपराध की प्रकृति के अनुरूप ही प्रत्येक अपराध संज्ञेय / असंज्ञेय और जमानतीय / अजमानतीय रखा गया है।
कार्यक्रम में सदन के अध्यक्ष के रूप में भूमिका द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी भंवर सिंह राव, सत्ता पक्ष में चिराग कुकडा ने प्रधान मंत्री, रूबिना ने विधि और न्याय मंत्री, राकेष कुमार जोषी ने गृह मंत्री, उमेष पालीवाल ने काॅरपोरेट मंत्री की भूमिका निभाई तथा सत्ता पक्ष को समर्थन करते हुए निधि जैन, अक्षिता, चेतन कुमार, नीना षर्मा, वन्दना राव, महिपाल सिंह राव, पार्थ षर्मा, काजल गोराणा और खेतदान ने अपनी बहस की। साथ ही विपक्ष के नेता के रूप में प्रथम वर्ष के छात्रा खुषबु खण्डेलवाल ने जोरदार तरीके से विरोध किया तथा विपक्ष के उप नेता के रूप में गजाला और अन्य दलों के नेता के रूप में विपक्ष को समर्थन देने में प्रकाष चन्द्र जोषी, रूद्र कंसारा, दिव्या पालीवाल, मधुसूदन थाडा, जयश्री जैन, मुस्कान, सपना मीणा, ष्याम सुन्दर अहीर और दिनेष पुर्बिया ने अपने वक्तव्य जारी किये।
सत्र के अंत में प्राचार्य डाॅ. भूपेन्द्र कुमावत ने इस सत्र के सफल आयोजन के लिए डाॅ. मनीष श्रीमाली, डाॅ मीतु राही की सराहना की व प्रतिभागी छात्रों को धन्यवाद के साथ उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएं प्रेषित की।