सेव अ लाइफ अभियान ने बनाया रिकॉर्ड – सड़क पर ज़िन्दगी बचाने की मुहीम लाई रंग
उदयपुर में सड़क एवं यातायात सुरक्षा और नियमो की पालना के लिए ईकोन द्वारा जिला प्रशासन के साथ शुरू किया गया सामाजिक जागरूकता अभियान “सेव ए लाइफ कैंपेन का नाम वर्ल्ड ओफिशयल रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
सोशल मीडिया पर इस कैंपेन की रीच 30 लाख से भी ज्यादा रही जिसकी वजह से इसे Social Awareness Campaign for Road Safety with Highest Engagement on Social Media Public Private Partnership केटेगरी में यह सम्मान मिला.
पुलिस और प्रशासन के सहयोग से और 100 से ज्यादा विद्यार्थी वालंटियर्स की मदद से शहर के प्रमुख मार्गो और चौराहों पर लेन मैनेजमेंट के बारे में, हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक रूल्स की पालना के लिए भी आम जन से समझाईश की गई.
खुद संभागीय आयुक्त एवं उच्च पुलिस अधिकारी सड़को पर उतरे और व्यवसायियों से दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग को लेकर मुखातिब हुए और उन्हें पाबन्द भी किया, साथ ही ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वालो को “यू आर ए हीरो” के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया ।
कंपनी के चेयरमैन जे के तायलिया बताते है कि कैसे उदयपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना के विचलित कर देने वाले वायरल विडियो से उन्हें इस अभियान की प्रेरणा मिली “उस दुर्घटना को टाला जा सकता था, अगर बाइक चालक ने हेलमेट पहना होता, और जिस कार ने टक्कर मारी थी वो ओवर स्पीड में गलत ओवर टेक ना कर रही होती। और ऐसा हर बार, कई बार होता है।”
ईकोन का व्यवसाय उदयपुर से बाहर केन्द्रित है पर इसके संस्थापक चेयरमैन जे के तायलिया उदयपुर के ही है, यह अभियान कंपनी की सी एस आर एक्टिविटी तो है ही साथ में शहर द्वारा मिले प्रेम, सहयोग और भरोसे के बाद ईकोन की समाज को फिर से लौटने की एक कोशिश भी है.
ईकोन के प्रबंध निदेशक शुभम तायलिया ने भी सभी पुलिस अधिकारीयों और वालंटियर्स के साथ मिल कर सड़क एवं चौराहों पर इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए कोशिश की, उन्होंने बताया मैं इस देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक हूँ, और यदि मैं अपने देश और शहर में एक अच्छा बदलाव लाना चाहता हूँ तो पहला कदम मुझे खुद को उठाना होगा.
1 मार्च से शुरू हुआ “सेव अ लाइफ अभियान” 31 मार्च तक चलेगा, हो सकता है अभियान बंद हो जाए पर ईकोन द्वारा बनी एक विचार धारा, एक संकल्प और इसकी जगमगाती लौ हमेशा जलती रहेगी, जीवन बचाने के प्रयास जारी रहेंगे