सीएसआर गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से सुविवि और वेदांता के बीच एमओयू
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड- वेदांता समूह के मध्य सीएसआर गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक एमओयू किया गया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (वेदांत समूह) ने यह एमओयू हिंदुस्तान जिंक और केयर्न इंडिया में विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप किया है।
वेदांत समूह की एक व्यापक दृष्टि है जो कि समाज के साथ ही विभिन्न व्यावसायिक सेगमेंट के जरिए छात्रों के लिए शैक्षणिक एवं जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से काम करेंगे। इसके तहत छात्र अपने शैक्षणिक विकास के लिए संस्थान के व्यावहारिक व जमीनी कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए अपने सीएसआर कार्यक्रम जिंक फुटबॉल के माध्यम से तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस संदर्भ में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सीईओ भास्कर चटर्जी और हिंदुस्तान जिंक सीएसआर हेड अनुपम निधि ने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी से मुलाकात की और इस एमओयू के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर वेदांता समूह के हैड प्रोग्राम एवं गवर्नेंस राहुल गुप्ता, हैड स्पोर्ट्स सीएसआर मयंक दर्जी के साथ ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी, डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर तथा विश्वविद्यालय संपदा अधिकारी राकेश जैन उपस्थित थे।