सिंघानिया लॉ कॉलेज द्वारा ग्राम पंचायत ईसवाल में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

 सिंघानिया लॉ कॉलेज द्वारा ग्राम पंचायत ईसवाल में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

शनिवार को सिंघानिया लॉ कॉलेज के तत्वावधान में ग्राम पंचायत ईसवाल में विधिक सहायता व चेतना षिविर का आयोजन किया गया।

काॅलेज के प्रबंध निदेषक डॉ अषोक आचार्य ने बताया कि शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सुरेश नियती एवं विषिष्ट अतिथि स्कूल के वाईस प्रिंसिपल प्रेमलता श्रीमाली थे।

काॅलेज के प्राचार्य डॉ भुपेन्द्र कुमावत ने विधिक सहायता षिविर के महत्व पर प्रकाष डालते हुए व्यक्त किया कि विधिक सहायता षिविर का आयोजन विधि महाविद्यालय द्वारा इसलिए किया जाता है ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय मिल सकंे तथा विधि विद्यार्थियों में विधि के प्रति सजगता बढें। साथ ही काॅलेज की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि कॉलेज ने रकमपुरा गांव को भी निःशुल्क विधिक सहायता के लिए गोद ले रखा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष अलग – अलग स्थानों पर विधिक सहायता षिविरों का आयोजन कर जन सामान्य में विधि के प्रति जन जागरूकता का कार्य काॅलेज के द्वारा किया जाता है। 

कार्यक्रम की कडी में काॅलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से ‘‘गुड टच – बेड टच‘‘ का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ  काॅलेज की छात्रा खुष्बु खण्डेलवाल ने पुलिस कार्यवाही, गजाला अंजुम ने राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, रूबीना बानों ने भरण – पोषण के अधिकार, रूद्र कंसारा ने सार्वजनिक संपत्ति, खेतदान ने छात्रवृति योजना, भंवर सिंह राव ने अनिवार्य मतदान एवं पंचायत के पट्टे, अनिरूद्ध अराहा ने बंधुआ मजदूरी आदि विषयों पर उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को जानकारी साझा की तथा कार्यक्रम में ही महाविद्यालय के विधि प्राध्यापकांे ने ग्रामीणों निःषुल्क विधिक सहायता प्रदान की तथा समस्यों का विधिक हल प्रदान किया।

मंच का संचालन प्रतीक वैष्णव चिराग कुकड़ा ने किया। कार्यक्रम के अंत में इस विधिक षिविर के मुख्य प्रभारी विधि व्याख्या डाॅ0 मनीष श्रीमाली ने विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेट किया गया साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मंे काॅलेज के समस्त शैक्षणिक और गैर – शैक्षणिक स्टाॅफ उपस्थित थे।

Related post