10वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय नाट्य संध्या का आयोजन

 10वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय नाट्य संध्या का आयोजन

1 मार्च 2013 से कार्यरत नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान, उदयपुर के कार्यकाल के 10 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में नाट्य संध्या का आयोजन दिनांक – 5 मार्च 2023 को किया जायेगा। इस नाट्य संध्या में महान संस्कृत कवि कालीदास द्वारा लिखित नाटक शाकुन्तल का मंचन किया जायेगा। इस नाटक का प्रस्तुतिकरण हिन्दी भाषा में होगा।

नाटक की पृष्ठभुमि पौराणिक कथा पर आधारित है। इस कथा में महाभारत काल के राजा दुष्यंत और ऋषिकन्या शकुन्तला के प्रेम को दर्शाया गया है। राजा दुष्यन्त की मुलाकात शकुन्तला से ऋषि कण्व के आश्रम में होती है। जहाँ वो शकुन्तला से गन्धर्व विवाह करते है, फिर राजकाज के चलते राजा शकुन्तला को वन में छोड कर राजभवन लौट आते है और विदा लेते समय शकुन्तला के अनुरोध पर उसको यादगार स्वरूप अपनी राजसी अंगूठी निकाल कर उसे देते हुये कहते है कि वो उसे लेने के लिए शीध्र अपनी चतुरंगी सेना भेजेगे।

रेखा सिसोदिया द्वारा निर्देशित और महाकवि कालीदास द्वारा लिखित नाटक शाकुन्तल का मंचन दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार को शाम 7 बजे भोपालपुरा स्थित महाराष्ट्र भवन में किया जायेगा।

Related post