डमी परीक्षार्थी बन पकडे गए आरोपी ने कई परीक्षा केन्द्रों पर फर्जी परीक्षार्थी बन पेपर दिए
परीक्षाओं में नक़ल अपराध से झुजते प्रदेश में उदयपुर ज़िले में हाल ही में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा (रीट) में पकडे गये अभियुक्त किशनाराम विश्नोई ने 6 अन्य सेन्टरों पर डमी परिक्षार्थी के रुप में परीक्षा देना स्वीकारा एवं महिला साथी से भी जयपुर में डमी परिक्षार्थी के रुप में परीक्षा दिलवाई.
हिरणमगरी थाना पुलिस द्वारा हिरणमगरी सेक्टर 3 में स्थित परीक्षा केंद्र महावीर जैन विधालय से संजय पारगी निवासी काली मगरी, बांसवारी पोस्ट ढीमरी थाना झाडोल की जगह पर बैठ फर्जी परीक्षार्थी किशनाराम पिता हरिराम निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो स्वयं द्वारा संजय पारगी की जगह अपने साथी सुरेश बिश्नोई एवं श्रवण की सहायता से उक्त परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में बैठना बताया। जिस पर अभियुक्त किशनाराम को गिरफ्तार किया गया.
अनुसंधान के दौरान किशनाराम के साथी अभियुक्त श्रवण कुमार निवासी मोखवा पोस्ट गुडामलानी जिला बाडमेर को भी गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त किशनाराम ने बूंदी, बांसवाडा, उदयपुर व जयपुर जिले के कई परीक्षा सेंटरो पर डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देना स्वीकारा हैं । पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दिनांक 27.02.2023 से 04.03.2023 तक 5 दिन पी सी पर चल रहा था। अभियुक्त का आज पुनः न्यायालय पेश कर 05 दिन का ओर पी.सी. प्राप्त किया गया हैं। अभियुक्त के द्वारा अपनी महिला रिश्तेदार से भी जयपुर में डमी परिक्षार्थी के रुप में परीक्षा दिलाना स्वीकार किया हैं। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।