फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड से बैंक खाता खुलवाया, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. हिरण मगरी थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड से बैंक खाता खोलने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर
और शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हिरणमगरी मय टीम व जिला स्पेशल टीम ने सयुक्त कार्यवाही की है. यह कार्यवाही करते हुए आरोपी सांचौर बिछावड़ी निवासी विक्रम विश्नोई उर्फ विपुल जांगिड उर्फ अनुप्रितको गिरफ्तार किया है.
आरोपी द्वारा बनाये गये फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, विभिन्न बैंक खातों की पासबुक, चैक तथा लैपटॉप जब्त किया जाकर मामले में मुकदमा दर्ज किया. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी पर लिया है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.