मूर्ति विसर्जन करने के बाद तालाब में नहाने उतरे दो युवकों को डूबने से मौत

 मूर्ति विसर्जन करने के बाद तालाब में नहाने उतरे दो युवकों को डूबने से मौत

उदयपुर. उदयपुर में दशहरे पर देवी मां की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया। शहर के समीप लकड़वास स्थित सूखना का तालाब में विसर्जन करने के बाद नहाने के लिए उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं मौके पाए पहुंची सिविल डिफेंस ने शवों को रेस्क्यू किया।

मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुखना का तालाब में क्षेत्र में हुए नवरात्रि महोत्सव के बाद देवी मां की मूर्ति विसर्जन की गई। जो युवक डूबे, वह भी इस मूर्ति विसर्जन में शामिल थे लेकिन मूर्ति विसर्जन के बाद 3 से 4 युवक नहाने के लिए तालाब में पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि इसमें से डूबने वाले एक युवक को तैरना नहीं आता था। ऐसे में जिससे तैरना नहीं आता था वह ने युवकों के साथ पानी में चला गया। वह डूबने लगा तो उसने दूसरे युवक को भी पकड़ लिया। जिससे वह दोनों डूब गए। इनके साथ तैर रहे अन्य युवक तालाब से बाहर आ गए।

घटना की सूचना पर उप नियंत्रक नीलम लखारा नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचे करीब 2  घंटे की मशक्कत कर दोनों शव को ढूंढ निकाला। फिर शव को पुलिस को सुपुर्द किया। 

सिविल डिफेंस की टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर, वाल्मीकि, कपिल सालवी, हरिश कल्याण, नरेश चौधरी, मुकेश सेन, सचिन कंडारा एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे एवं छोटू भाई।

Related post