कुत्तों से बचने के कोशिश में स्कूटी सवार छात्रा गाय से टकराई, गिरने से हुई मौत

 कुत्तों से बचने के कोशिश में स्कूटी सवार छात्रा गाय से टकराई, गिरने से हुई मौत

24 मार्च बुधवार के दिन हिरण मगरी थाना क्षेत्र के गायरियावास संतोष नगर इलाके में स्कूटी पर कोचिंग जा रही छात्रा रिद्धि के पीछे कुत्ते दौड़े, बचने की कोशिश में छात्रा की स्कूटी एक गाय से टकरा गयी, छात्रा के सर पर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गयी.

18 वर्षीया छात्रा रिद्धि एक निजी इंस्टिट्यूट से कोचिंग कर रही थी, रिद्धि की माँ प्रिंसिपल और पिता सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है.

अपनी बेटी के लिए क्या क्या सपने देखे होंगे पर नियति में कुछ और ही लिखा था. मौत से तो कोई नहीं बच सकता परन्तु मौत के कारणों पर ज़रूर विराम लगाया जा सकता है, ताकि किसी और के घर का चिराग सड़क पर आवारा पशुओ की वजह से अपने जान न गंवा दे.

उदयपुर नगरीय प्रशासन की ज़िम्मेदारी है कि सड़क पर घूम रहे पशुओ पर से “आवारा” का टेग हटाये. न गाय सड़क पर कचरा खाने के लिए है न श्वान नाली का पानी पीने के लिए.

जानवर बेकसूर है, ज़िम्मेदार हम है जिन्होंने इन्हें जब चाहा इस्तेमाल किया और फिर सड़क पर छोड़ कर आवारा बना दिया.

Related post