गोगुन्दा में विमंदित महीला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनो आरोपी गिरफ्तार

 गोगुन्दा में विमंदित महीला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर | 25 मार्च, गोगुन्दा थाना क्षेत्र में धोया गाँव में 21 मार्च को एक मानसिक विमंदित महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीनो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अभियुक्तो की पहचान लक्ष्मण (35) पिता गन्ना वढेरा, निवासी नेताजी का बारा ओगणा, हरीश (22) पिता वरदा गोरणा, निवासी ओगना और कावा उर्फ़ रमेश (20) पिता गुल्ला निवासी कंथारिया थाना के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश पर जिले की समस्त पुलिस टीम ने विशेष अभियान चला कर अभियुक्तों को पकड़ा. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरक्षण, पीड़िता का मेडिकल और पीडिता के पिता और बहन के बयान आदि के बाद गहन जांच पड़ताल करवाई गयी, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली.


कैसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च को सुबह तीनो मजदूरी के लिए उदयपुर सायफन चौराहे पर मिले थे, उस दिन उन्हें मजदूरी नहीं मिली तो बाइक पर बैठ गोगुन्दा की तरफ अपने गाँव के लिए निकल गए, रास्ते में सेनवाडा पर नदी किनारे एक महिला को देख रास्ता पूछने लगे, जब पता चला कि महिला की मानसिक हालात ठीक नहीं है तो उन्होंने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और नदी किनारे होते हुए सुनसान इलाके में महिला के हाथ पैर बाँध बारी बारी से दुष्कर्म किया.

महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थरों से सर और चेहरे को लहूलुहान कर दिया एवं वह से भाग गए.


जांच टीम में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी

पुलिस द्वारा इस पूरी वारदात के खुलासे में कई चुनोतियो का सामना करना पड़ा, ना मोबाइल नेटवर्क, न कोई सीसीटीवी फुटेज, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, न कोई ऐसा व्यक्ति जो आरोपियों को पहचानता हो. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार के नेतृत्व में तीन उपाधीक्षक प्रेम धणदे वृताधिकारी वृत्त गिर्वा, गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल और चेतना भाटी पुलिस उपाधीक्षक महिला अनुसन्धान प्रकोष्ट, तीन पुलिस निरीक्षक और करीब 200 पुलिसकर्मी जांच में जुटे


क्षेत्र के चप्पे चप्पे को छान मारा

पुलिस ने हर एक किराने की दुकान, नाई की दुकान, शराब की दुकान, पेट्रोल पंप, टैक्सी चालक, एवं टैक्सी स्टैंड, क्षेत्रे के 18- 30 वर्ष के हर एक युवक की जांच पड़ताल की गयी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार उपाधीक्षक प्रेम धणदे वृताधिकारी वृत्त गिर्वा, गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल और चेतना भाटी पुलिस उपाधीक्षक महिला अनुसन्धान प्रकोष्ट, प्रवीण सिंह गोगुन्दा थानाधिकारी, प्रभुलाल थानाधिकारी ओगणा, देवीलाल थानाधिकारी झाडोल, नाथू सिंह ऊनि ओगणा, व् पुलिस थाना गोवर्धनविलास थाना से हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पुलिस थाना गोगुन्दा से हेड कांस्टेबल प्रकाश, रमेशचंद्र, सतीश कुमार एवं साइबर सेल से लोकेश रायकवाल.

विशेष योगदान: गोवर्धनविलास थाना से हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा.

अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी cctv केमरे लगेंगे : 30 जून तक समस्त बीट कांस्टेबल को यह ज़िम्मेदारी दी गयी है कि अपनी बीट के महत्वपूर्ण स्थानों पर नाईट विज़न कैमरे लगवाये.

Related post