दूध तलाई पर शुरू होगा ज़िप लाइन एडवेंचर

 दूध तलाई पर शुरू होगा ज़िप लाइन एडवेंचर

उदयपुर शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दूध तलाई स्थित माणिक्य लाल वर्मा पार्क एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के मध्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत जिप लाइन का निर्माण करवाया जाएगा.

नगर निगम उद्यान समिति की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया. समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई इस दौरान सभी समिति सदस्य एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दूध तलाई स्थित माणिक्य लाल वर्मा पार्क एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के मध्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत जिप लाइन का निर्माण करवाया जाएगा जिससे यह स्थान आने वाले पर्यटक को अधिक आकर्षित कर सके।

त्रिवेदी ने बताया कि चीरवा घाटे में भी ज़िप लाइन हे जिससे यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। बैठक में उदयपुर शहर में उद्यानों के रखरखाव एवं उन्हें और अधिक आकर्षित करने के कई सुझावों पर भी चर्चा की गई।

Related post