अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ आगामी दिनों में, झीलों की नगरी बनेगी विश्व पर्यटन का हब – सीपी जोशी

 अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ आगामी दिनों में, झीलों की नगरी बनेगी विश्व पर्यटन का हब – सीपी जोशी

विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सेमीनार का हुआ आयोजन

उदयपुर 27 सितम्बर / झीलों की नगरी आगामी दिनों में विश्व पर्यटन का हब बनेगी। आगामी दिनों में शीघ्र ही अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा जिससे देश एवं विदेशी पर्यटन में लाभ होगा। विश्व पर्यटन मंे सांस्कृति, आध्यात्मिक धरोहर का महत्वपूर्ण केन्द्र है मेवाड़। इससे सम्बंधित विरासत के सभी घटकांे की सुरक्षा करना आम समाज की जिम्मेदारी है। उक्त विचार शुक्रवार को अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेवल, ट्यूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट एवं मिनिस्ट्री ऑफ ट्यूरिज्म भारत सरकार, रामी रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में आयोजित समारोह में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं चितौड़ सांसद सी.पी. जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

सांसद जोशी ने कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसको आने वाली पीढ़ी में रूपांतरित करने की जरूरत है। आज हमारे देश में विलेज ट्यूज्म बढ़ रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति बेजोड़ व जीवंत है भारत की वैश्विक संस्कृति व धरोहर सम्पूर्ण विश्व में विख्यात है, जिसे विभिन्न अक्रांताओ के द्वारा छिन्न – भिन्न करने के बाद भी नष्ट नहीं किया जा सका। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि पर्यटन से देश में रोजगार के अवसर एवं जीडीपी मंे पर्याप्त योगदान मिलता है।

इससे पूर्व विशिष्ठ अतिथि बीएन संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, रामी रॉयल के संस्थापक अशोक जैन, महाराणा प्रताप स्मारक समिति के उपाध्यक्ष युद्धवीर सिंह, प्रो. बीएस राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रारंभ में समन्वयक डॉ. मधु मुर्डिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक दिवसीय समारोह की जानकारी दी।  समारोह में अतिथियो द्वारा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संचालन रिया गर्ग ने किया जबकि आभार डॉ. मधु मुर्डिया ने जताया।

Related post