उदयपुर के नैसर्गिंक सौंदर्य को देख अभिभूत हुआ संयुक्त राज्य अमेरिका दुतावास का दल

 उदयपुर के नैसर्गिंक सौंदर्य को देख अभिभूत हुआ संयुक्त राज्य अमेरिका दुतावास का दल

नई दिल्ली स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका दुतावास की एक्टिंग एम्बेसेडर प्रेट्रिशिया ए लेसिना और मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरिया एफ बारबेना उदयपुर और पाली जिले के तीन दिवसीय प्रवास के पश्चात सोमवार की शाम हवाई मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना हुए।

पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से उदयपुर आए प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने उन्हें उदयपुर व पाली के प्रमुख दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया और उन्हें यहां की कला-संस्कृति और विरासत से अवगत कराया।

अतिथियों ने उदयपुर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों को बेहत खुबसूरत बताया और कनेक्टिविटी को बढाते हुए टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं पर्यटकों के लिए शॉपिग हेतु छोटे छोटे हब्स बनाने की बात कही जहां एक ही स्थान पर पर्यटकों को लुभाने वाली सभी आकर्षक वस्तुएं सुलभ हो सके। अतिथियों के पस्थान के दौरान शिखा सक्सेना ने पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैवल नोटबुक, हैंडमैड राइटिंग बुक की एलीफेंट कीचेन गिफ्ट की और अतिथियों ने भी पर्यटन उपनिदेशक को सोवेनियर भेंट किया।

Related post