9 भैंसें आई ट्रेन की चपेट ने 6 की मौत
उदयपुर. उदयपुर में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेन की चपेट में आने से 6 भैंस की मौत हो गई. यह घटना सविना अंदर ब्रिज पर हुई है. जानकारी के अनुसार शाम को ट्रेन निकल रही थी तब तेज आवाज आई.
आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार हादसा शाम 6 भी हुआ. 9 भैंस सब्जी मंडी की तरफ से चरते हुए सविना अंदर ब्रिज रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. उसी दौरान ट्रेन आई जिसकी भैंसो से ताकि लगी. बताया जा रहा है पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुआ.
टक्कर लगाने से सभी भैंस ट्रेन के दोनो तरफ गुर गई. मौके पर पशुपालन विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी शक्ति सिंह सहित स्टाफ उनके साथ पहुंचा और मौके पर ही उपचार शुरू किया. इसमें से 6 भैंस की मौत हो गई और 3 का उपचार चल रहा है.
वहीं मौके पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर नीलम लखारा के निर्देशन में 10 जवानों मौके पर पहुंचे. नगर निगम एनिमल की सहायता से घायल भैंसों को उपचार के लिए ले जाया जा रहा है