घासा पुलिस ने 6 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
उदयपुर. घासा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा वांछित अपराधियों की धर पकड
के लिए अभियान चलाए हुआ है. अभियान के तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व कैलाश कंवर राठौड वृत्ताधिकारी वृत्त मावली के सुपरविजन में थाना पुलिस ने 6 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वारंटी ने घासा निवासी दाखुबाई, शंभुलाल, नारायणलाल गमेती, डबोक निवासी डालचन्द, देलवाड़ा निवासी लच्छीराम और राजसमंद खमनौर निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है.