दो व्यापारियों के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 दो व्यापारियों के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. सुरजपोल थाना पुलिस ने वृद्ध व्यापारी के साथ लूटपाट तथा शक्तिनगर में व्यापारी को धमकाने की घटना को अंजाम देने वाले थाना अंबामाता के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाश को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लूट का सामान एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को सेक्टर निवासी श्रीचन्द कपूर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। बताया था कि वह अपनी कपडे की दुकान कजरी आर्ट को बन्द करके अपने घर अपनी एक्टीवा स्कुटी से जा रहा था।

आइस फैक्ट्री के पास पहुंचा जहॉ पर एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर की पर तीन जने आये और आकर मुझे रोक दिया। फिर बोला की तुमने मेरी बाइक को टक्कर मारी है। इतने में एक व्यक्ति ने मेरी फेट पकड ली और मेरे गले में पहनी चांदी की चेन खींच ली और

उसके बाद मोबाईल लेने लगे तो मोबाईल वाली जेब पर हाथ रख दिया तो पर्स निकाल लिया जिसमे करीब 8000 रु व आधार कार्ड आदि रखे हुये थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा उक्त घटना के साथ

शहर में एवं थाना क्षेत्र में घटित अन्य लूटपाट व वाहन चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुये उक्त घटनाये कारित करने वाले अपराधियों का पता कर शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के दिशा निर्देशन में

थाना हाजा से अलग अलग टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में निरन्तर गस्त की गई तथा अपराधियों पर कडी निगरानी रखी गई। इसी कार्यवाही के दौरान मुखबीर तन्त्र के  सहयोग से पुलिस टीम द्वारा घटना के 12 घंटे में ही किशनपोल क्षेत्र से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में

बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर घूमते हुये प्रकरण की घटना के आरोपी सज्जननगर निवासी ईदरीश उर्फ छोटू, मल्लतालाई निवासी फरदीन उर्फ बुग्गी और टीचर कॉलोनी निवासी करण सेन को गिरफतार किया. फिर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

एवं व्यापारी श्रीचन्द कपूर से लूटी गई चांदी की चैन, पर्स आदि सामान को जबत किया गया है। आरोपी से की गई पूछताछ पर उक्त घटना के साथ शक्तिनगर क्षेत्र में एक दुकान से नशे के लिये रूपयों की मांग कर व्यापारी को पिस्टलनुमा लाईटर से डरा धमका कर मारपीट करना स्वीकार किया है।

आरोपियों से शहर में हुई लूटपाट की अन्य घटनाओ में संलिप्तता के बारे में गहन पूछताछ जारी है। आरोपी फरदीन उर्फ बुग्गी थाना अम्बामाता का हिस्ट्रीशीटर होकर मुलजिम के विरूद्ध अलग अलग थानो पर लूटपाट, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, छेडछाड आदि के दो दर्जन से भी अधिक प्रकरण दर्ज है।

तथा आरोपी इदरीश व करण सेन के विरूद्व लूटपाट एवं मारपीट के करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज होना पाये गये है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने में दलपत सिंह थानाधिकारी, एएसआई प्रकाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, शरीफ खान, कांस्टेबल गणिराज और राजेन्द्र सिंह थे

Related post