घर के बाहर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक आग लगाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

 घर के बाहर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक आग लगाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

सूरजपोल पुलिस द्वारा गत दिनों खांजीपीर इलाके में एक मकान के बाहर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक आग लगाने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि प्रार्थिया हिना कोसर निवासी खांजीपीर ने रिपोर्ट पेश की कि बाइक पर आये दो लडको ने उनके घर के बाहर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगा कर फेंकी. प्रार्थिया ने एक बदमाश को पहचान लिया जिसका नाम अली है और वह प्रार्थिया के पति मजहर से रंजिश रखता था.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लोकेन्द्र दादरवाल एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व शिप्रा राजावत के दिशा निर्देशन मे दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज प्राप्त कर मुलजिमानों के ठिकानो पर दबिश देकर घटना के मुख्य अभियुक्त अली हसन को रानी रोड क्षेत्र से तथा साहिल उर्फ लोचा को मुल्लातलाई क्षेत्र से मोटरसाईकल सहित गिरफ्तार किया गया।

दोनो अभियुक्तों ने मजहर से पुरानी रंजिश के चलते पेट्रोल की बोतल मे आग लगा कर बोतल को मकान के गेट पर फेंकते हुए पिस्टलनुमा लाईटर लहरा कर असली पिस्टल होने का दिखावा किया गया था उक्त पिस्टलनुमा लाईटर को भी मुलजिम अली से बरामद कर लिया गया है।

टीम:- दलपत सिंह थानाधिकारी, सरदार सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, शरीफ खान, कांस्टेबल सुमेर सिंह

Related post