RAS में अनुष्का एकेडेमी के होनहारों ने फहराया अपना परचम
हाल ही में जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किए। परीक्षा परिणाम के अनुसार उदयपुर से कई युवाओं ने बाजी मारी। इनमें मुख्यतः सुबोध शर्मा, शीतल मीना, भूपेंद्र वसी, हर्षिता महनोत मुख्य हैं। साथ ही बलबीर सिंह गुर्जर यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट तथा हंसराज कौर का सब इंस्पेक्टर में हुआ ।
इन सभी के जोश, जज़्बे, जुनून ,त्याग, मेहनत का परिणाम हैं कि आज इन्होंने यह मुकाम हासिल कर पाई अभूतपूर्व कामयाबी और गौरवान्वित किया अपने माता पिता एवं अपने संस्थान अनुष्का एकेडमी को।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को सेवानिवृत्त आई ए एस एवं आई पी एस अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर सतत जीत की तैयारी करवाई जिसका परिणाम यह रहा कि सुबोध शर्मा को जनरल महिला केटेगरी में 43 वी रैंक, शीतल मीना की टी एस पी में 50वी रैंक, भूपेंद्र वसी ने एम बी सी 10वी रैंक, हर्षिता महनोत ने पी एच केटेगरी में 6ठी रैंक प्राप्त की।