हिंदुस्तान जिंक द्वारा युवाओं की नींव मजबूत बनाने की अनूठी पहल

 हिंदुस्तान जिंक द्वारा युवाओं की नींव मजबूत बनाने की अनूठी पहल

हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप के तत्वाधान में जावर माइंस क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाये जाने का शुभारंभ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों का खासा रुझान देखा गया।

इस योजना का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि आईबीयू सीईओ जावर माइंस हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड राम मुरारी, विशिष्ठ अतिथि एचआर हेड जावर माइंस हिंदुस्तान जिंक लिमिटिड दीपक गखरेजा, सी टी प्रेमनाथ, हेड सीएसआर नेहा दीवान जावर माइंस, डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को बैग, मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका अनुष्का टाइम्स को वितरित किया गया।

श्री राम मुरारी ने अपने उद्धबोधन में माइंस क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर रहने के लिए प्रेरित किया एवं बताया कि इस प्रकार की सुविधाएं जो हिंदुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को दी जा रही हैं वो अपने आप मे अनूठी हैं.

हिंदुस्तान जिंक जावर के सी. एस. आर. प्रमुख मिस नेहा दीवान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उदयपुर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा अध्यापन करवाया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को दो माह के लिए नियमित सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी करवाई जाएगी।

दीपक गखरेजा द्वारा इस परियोजना का स्वागत करते हुए इस कोचिंग को विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया जिसमें विद्यार्थियों को अपना समय व परिश्रम पूरे मनोबल के साथ देना होगा। जिससे वह अपने भविष्य को एक स्वर्णिम राह दे सके।

अनुष्का ग्रुप के निदेशक श्री राजीव सुराणा सर ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में लक्ष्य जरूर निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी जी जान लगा देना चाहिए। ऐसे विद्यार्थियों की हर जरुरत पूरा करने के लिए हमारा संस्थान हमेशा तत्पर हैं एवं जावर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आज से हम हिंदुस्तान जिंक के साथ यहाँ के युवाओ के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ की निःशुल्क तैयारी करवाना प्रारंभ करेंगे. इस प्रक्षिक्षण के तहत पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम को इस प्रकार से स्वरूप प्रदान किया गया है कि इसके तहत समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक राजस्थान सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता एवं हिंदी की जानकारी कवर हो जाएगी एवं इसी अनुरूप प्रक्षिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए रोजाना विद्यार्थियों की पाँच घंटे कक्षाएँ नियमित जावर एडमिन ब्लॉक के पास आरआरसी सेंटर पर चलेगी ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – जावर माइंस मजदूर संघ से श्री सीटी प्रेमनाथ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जावर माइंस के आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थी जो शहर जाकर उच्च गुणवत्ता युक्त कोचिंग प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वो सबसे अधिक लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम का संचालन अनुष्का ग्रुप से प्रणय जैन ने किया एवं अतिथियों का आभार भूपेश परमार द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस सी एस आर टीम से एम गौरी, मानस असीजा, अनुष्का ग्रुप से राहुल लोढ़ा ,मीनल शर्मा, हिम्मत सिंह साथ-साथ हिंदुस्तान जिंक परिधि क्षेत्र से 100 से अधिक युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related post