योग को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए आज मनाया गया विश्व योग दिवस

 योग को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए आज मनाया गया विश्व योग दिवस

उदयपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर 3 में स्थित अनुष्का ग्रुप द्वारा योग सेशन का आयोजन किया गया।

अनुष्का ग्रुप द्वारा विद्यार्थियो को योग का महत्व बताते हुए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे बताया गया।

संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि योग का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है। हृदय तथा मानसिक शांति के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण है । संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने बताया कि योग से हमारे अंदर वसुधैव कुटुंबकम् की भावना का संचार होता हैं। योग से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है मन तथा आत्मा भी स्वस्थ रहती हैं। संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि इस दिवस के आयोजन का उद्द्येश धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर रहने का सन्देश देना हैं।

Related post