कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर
रविवार 18 जून को उदयपुर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सुधा ओर्थोपेडीक एवं गायनिक हॉस्पिटल पर किया गया।
बिपरजॉय तूफान के चलते भरपूर बरसात होने के बावजूद भी रक्तदाताओ ने पूर्ण जोशोखरोश से उपरोक्त शिविर में भाग लिया और कुल मिला कर 52 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के साथ-साथ ही हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, निशुल्क जांच एवं रियायती दर पर जांच आदि भी रखी गयी थी जिसमें कुल 150 सदस्य एवं अन्य शहरवासी अपनी-अपनी इच्छानुसार जांचे करा कर लाभान्वित हुए।
उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव राजीव मेहता एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सुधा हॉस्पिटल के सभी सेवा देने वाले डॉक्टरों एवं प्रबंध निदेशक मदन लाल अग्रवाल का उपरना औढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया l