शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर 14 मई को
आगामी 14 मई को शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा के जन्मोस्तव के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हाथीपोल स्थित अरवानाह स्क्वायर में होने जा रहा है.
आम जन में रक्तदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य एवं शहीद मेजर मुस्तफा की स्मृति कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है, यह आयोजन शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
मेजर मुस्तफा की माताजी फातिमा बोहरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 25वीं बार अपना ब्लड डोनेट करने वाले को ट्रस्ट की तरफ से एक हेलमेट प्रोत्साहन स्वरूप दिया जायेगा.
फातिमा बोहरा ने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में आके रक्तदान करें, उन्होंने कहा, “देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने का सौभाग्य हमें प्राप्त नहीं हुआ लेकिन हमारे लिए एक सौभाग्य है वीर सपूतों के बलिदान की याद में पीड़ित मानव सेवा हेतु रक्तदान करके हम हमारे वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है.”
दिन: रविवार दिनांक 14 मई 2023,
समय: प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
स्थान: अरवाना स्क्वायर (अरवाना मॉल, हाथीपोल )